हालातों से नहीं हारी ये लड़की-फुटपाथ पर रहकर पास की 10वीं की परीक्षा, MLA देंगे नौकरी और घर

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 03:51 PM (IST)

नई दिल्ली- हर एक इंसान जिंदगी में मुश्किलों से जूझते हुए किसी न किसी दिन सफलता हासिल करता है। एक ऐसी ही कहानी की बात करने जा रहे है मुंबई के आजाद मैदान में फुटपाथ पर रहने वाली 17 वर्षीय अस्मा शेख की जिसने कड़ी मेहनत के दम पर SSC परीक्षा को पास किया है। इस बात को सुनकर सभी लोग हैरान हैं कि जो लड़की फुटपाथ पर रहती है उसने बिना सुविधा के कैसे परीक्षा पास की। अब, शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने उन्हें नौकरी और घर देने का वादा किया है।

PunjabKesari

अगर बात करें अस्मा के पिता की तो वह नींबू पानी बेचने का काम करते हैं उनकी एेसी आर्थिक स्थिति है। मीडिया से बातचीत के दौरान अस्मा ने कहा कि संसाधन की कमी के बावजूद, वह आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं और अपने पिता के जीवन को बेहतर बनाना चाहती हैं, क्योंकि वह शुरू से ही फुटपाथ पर रही हैं।

 

 

ये है ट्वीट
इस बात को जानकर विधायक प्रताप सरनाईक ने उन्हें नौकरी का ऑफर दिया है। सरनाईक ने एक ट्वीट में कहा, "अस्मा को उनकी आगे की शिक्षा में मदद करने के लिए फोर्ट इलाके में पार्ट टाइम नौकरी की पेशकश की जाएगी।" उन्होंने कहा कि वह अस्मा को एक छोटा घर दिलाने की कोशिश करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News