इस राज्य में स्कूल बंदी के बावजूद प्राइवेट स्कूल ले सकेंगे सिर्फ़ ट्यूशन फीस

Friday, Jul 31, 2020 - 03:24 PM (IST)

नई दिल्ली- देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते बहुत समय से स्कूल कॉलेज बंद है। इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 31 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है। बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 16 लाख के पार हो चुके है। सरकार के निर्देशानुसार इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि प्राइवेट स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा अभिभावकों से कोई फीस नहीं वसूलेंगे।  मुख्यमंत्री ने कहा, "शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि यदि माता-पिता फीस भरने में सक्षम नहीं हैं, तो बच्चे का नाम किसी भी परिस्थिति में स्कूल से नहीं हटाया जाएगा".

केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक-3 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। गृह मंत्रालय की ओर-- जारी दिशा-निर्देश में 5 अगस्त से जिम खोलने की इजाजत दी गई है, साथ ही सरकार ने नाइट कर्फ्यू को भी हटा दिया है। गृह मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ यह फैसला लिया है कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे।

Riya bawa

Advertising