सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए मौका- हजार से ज्यादा पदों के लिए करें आवेदन

Monday, Feb 18, 2019 - 04:11 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने चिकित्सा अधिकारी के लिए विज्ञप्ति जारी की है। चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए आवेदन रिक्तियों की संख्या 1065 है जिसका वेतन 15600-39100 रुपए + 5400 ग्रेड पे होगा। उम्मीदवारों की उम्र 01/01/2020 तक 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम एम.बी.बी.एस. या किसी मान्यता प्राप्त इन्स्टिट्यूट से समकक्ष डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त होना अनिवार्य है। आवेदन और शैक्षिक योग्यता से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जाकर अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए आखिरी तारीख 05 मार्च 2019 है। 

 
महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार है 
आवेदन आरंभ होने की तिथि 21 फरवरी 2019, आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 05 मार्च 2019 और आयोग कार्यालय में आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2019 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार वेबसाइट  http://www.mppsc.nic.in/ के माध्यम से 05 मार्च 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।

Sonia Goswami

Advertising