MPPEB: परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल घोषित, चेक करें डेट्स

Saturday, Feb 08, 2020 - 09:59 AM (IST)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड की ओर से प्रवेश परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते है। बता दें कि बोर्ड ने प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी), प्री-वेटनरी एंड फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट (पीवी एंड एफटी), डिप्लोमा इन एनिमल हस्ब्री एंट्रेंस टेस्ट (डीएएचईटी), ग्रुप 3- सब इंजीनियर रिक्रूटमेंट टेस्ट, एएनआई ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट, प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट, जनरल नर्सिंग चयन टेस्ट और प्री-नर्सिंग चयन टेस्ट (PNST) की तारीखें जारी कर दी हैं ।

डेटशीट के मुताबिक 25 अप्रैल 2020 से एग्जाम शुरू हो रहे हैं। ये परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी। इनमें पहली सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी, जबकि दोपहर की 1 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी। 

ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें 
-मई में, बोर्ड प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी), प्रवेश परीक्षा 16 से 17 के बीच आयोजित करवाएगा। जबकि प्री-वेटनरी और फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट और डिप्लोमा इन एनिमल हस्ब्री एंट्रेंस टेस्ट (डीएएचईटी) 24 मई को आयोजित होगा। 

-जून में समूह 3 सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा 6 से 7 जून, ANM प्रशिक्षण चयन परीक्षा (ANMTST) - 2020 से 20 से 21 जून के बीच और प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) 28 जून को आयोजित की जाएगी।

ऐसे करें चेक 
उम्मीदवार टाइम टेबल विभाग की वेबसाइट  peb.mponline.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके साथ-साथ यहां से प्रिंटआउट लेकर डाउनलोड करके रख सकते हैं।   

Riya bawa

Advertising