डीयू में M.Phil, PhD के होने वाले इंटरव्यू स्थगित

punjabkesari.in Monday, Jul 30, 2018 - 10:22 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2018-19 में विभिन्न विभागों में होने वाले एमफिल, पीएचडी के एडमिशन के लिए लिखित परीक्षा में एससी, एसटी, ओबीसी व पीडब्ल्यूडी के छात्रों को केंद्र सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार किसी प्रकार की छूट ना देने पर छात्रों और शिक्षकों ने व्यापक विरोध किया।

 विरोध को देखते हुए एमएचआरडी और यूजीसी ने दिल्ली विश्वविद्यालय को आदेश दिया है कि अगस्त माह में शुरू होने वाले सभी विभागों के इंटरव्यू स्थगित कर दिए हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय एकेडमिक काउंसिल सदस्य प्रो. हंसराज ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2018-19 के लिए  एमफिल/पीएचडी की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। पिछले सप्ताह उसका परिणाम घोषित कर दिया गया, मगर इस लिखित परीक्षा में आरक्षित वर्ग के छात्रों को केंद्र सरकार व यूजीसी के नियमों को दरकिना करते हुए ना ही आरक्षण दिया और ना ही किसी प्रकार की छूट दी गई थी। 23 जुलाई को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के छात्रों व शिक्षकों ने जोरदार तरीके से धरना प्रदर्शन कर विरोध किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News