Lucknow University: यूजी और पीजी प्रवेश के लिए फिर से बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि

Sunday, Jun 14, 2020 - 04:45 PM (IST)

नई दिल्ली: लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) की ओर से यूजी और पीजी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। जिन छात्रों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वह इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। बता दें कि इससे पहले शुरुआत में, आवेदन जमा करने की समय सीमा 20 मई थी, जिसे बाद में कोरोनवायरस वायरस की महामारी को देखते हुए 13 जून तक बढ़ा दिया गया था। 

यह दूसरी बार है कि आवेदन की समय सीमा को उसी कारण से बढ़ाया गया है।  इस निर्णय के बारे में यून‍िवर्स‍िटी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस अपलोड किया गया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से इससे पहले यूजी और पीजी कोर्स में ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 20 मई थी, जिसे बढ़ाकर 13 जून किया गया था। अब यह तारीख फिर से बढ़ गई है।

UG कोर्सेज
B.A, B.A (Hons), B.com (Hons), B.com, LLB (पांच साल), B.Sc (मैथ और बायोलॉजी ग्रुप), BCA

UG मैनेजमेंट प्रोग्राम
BBA, BBA(IB), BBA (MS), BBA (टूरिज्म), MBA

PG प्रोग्राम
MA, मास्टर्स, M.com, M.Sc, LLB (तीन साल), LLM, M.Ed

ऐसे करें अप्लाई 
जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया वह एलयू की वेबसाइट  http://www.lkouniv.ac.in/पर जाकर अप्लाई कर सकते है। 

Riya bawa

Advertising