Lucknow University Exam: 7 जुलाई से होने वाली परीक्षाएं टलीं, देखें डीटेल्स

Saturday, Jul 04, 2020 - 10:39 AM (IST)

नई दिल्ली- लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से 7 जुलाई से होने वाली अपनी परीक्षाओं को स्थगित करने का ऐलान किया है। इससे जुड़े करीब 170 कॉलेजों के 1.40 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में बैठने वाले थे। यह फैसला यूपी सरकार के फैसले को देखते हुए लिया गया है। यूपी सरकार ने कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बाद स्थिति की समीक्षा का फैसला लिया है।  परीक्षा पर अगला फैसला शासन द्वारा गाइडलाइन जारी होने पर किया जाएगा।

लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया, '7 जुलई से निर्धारित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है क्योंकि यूनिवर्सिटी परीक्षा के आयोजन के संबंध में सरकार के निर्देश का इंतजार करेगी।' लखनऊ विश्वविद्यालय ने मुख्य सचिव की ओर से 19 जून को जारी हुए पत्र के बाद सात जुलाई से परीक्षा शुरू करने संबंधी आदेश जारी किए थे।

शिक्षक और छात्र कोरोना वायरस के चलते परीक्षा का विरोध कर रहे थे। वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय के 23 छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के घोषित परीक्षा कार्यक्रम की इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में चुनौती दी थी।

Riya bawa

Advertising