लॉकडाउन: घर पर कैद स्टूडेंट्स करें इन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ऑनलाइन कोर्स

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 03:24 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के कारण स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी बंद कर दी गई है। भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देश इन दिनों लॉकडाउन से गुजर रहे हैं।  मल्टीनेशनल कंपनियों के कर्मचारी हो या फिर दिहाड़ी मजदूर सभी घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं। इस लॉक डाउन से स्टूडेंट्सस्टूडेंट्स की पढ़ाई पर भी बहुत असर पड़ा है।  ऐसे में स्टूडेंट्स और प्रोफेसनल्स घरों में टाइम पास के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे है। 

 ONLINE EDUCATION TIPS

ऐसे में कई सारी यूनिवर्सिटीज, सरकारी और निजी संस्थाओं ने भारत में इस 21 दिन के समय का सही उपयोग करने के लिए कई सारे क्रिएटिव और नॉन क्रिएटिव ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किये हैं। इन कोसों के जरिये लोगों को कुछ क्रिएटिव सीखने को मिलेगा और समय का सही उपयोग भी होगा।  

ऑनलाइन स्टडी का ऑफर दे रही हैं ये वेबसाइट
1. Swayam- https://swayam.gov.in/
2. NPTEL- https://onlinecourses.nptel.ac.in/
3 . Alison - https://alison.com/
4 . Futurelearn - https://www.futurelearn.com/
5 . Web Development - https://digitaldefynd.com/best-free-web-development-courses-tutorials-certification/
6. Digital Marketing - https://digitaldefynd.com/best-free-digital-marketing-certifications/
7 . ios app development - https://digitaldefynd.com/best-ios-app-development-course-tutorial/
8.  Open Learn - http://www.open.edu/openlearn/
9 . Future Learn - https://www.futurelearn.com/
10 . Tuts Plus - https://tutsplus.com/
11. Open Culture - http://www.openculture.com
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News