MP Board: लॉकडाउन में प्राइवेट स्कूल ले सकते हैं ट्यूशन फीस, सरकार ने दी मंजूरी

Sunday, May 17, 2020 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण  कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स ऑनलइन एजुकेशन पर जोर दे रहे है। लेकिन इस बीच अभिभावकों से फीस की मांग की जा रही है। ऐसे में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि मध्य प्रदेश के निजी स्कूल लॉकडाउन अवधि के दौरान केवल ट्यूशन फीस ले सकते हैं,इसके अलावा कोई और फीस नहीं ली जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, हम निजी स्कूलों को ट्यूशन फीस लेने की अनुमति देते हैं ताकि स्कूल बिना किसी वित्तीय समस्या के चलाए जा सकें. लेकिन कोई भी निजी स्कूल लाइब्रेरी, बस, स्पोर्ट्स समेत किसी भी प्रकार की फीस नहीं वसूल सकते हैं.

कोरोना के चलते बिगड़े हालात को देखते हुए छात्रों को बिना परीक्षा के पास किया जा रहा है।  ऐसे में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) ने भी 10वीं की अधूरी रह गई परीक्षाओं को नहीं कराने का फैसला लिया है। वहीं, 12वीं क्लास के जो पेपर रह गए हैं, उनकी परीक्षा 8 से 16 जून के बीच होगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है।


 

Riya bawa

Advertising