KV Admission 2021: कक्षा 1 में दाखिले की पहली लिस्ट जारी, जानें कैसे करें चेक

Wednesday, Jun 23, 2021 - 03:37 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) पहली कक्षा में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में एडमिशन के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। पेरेंट्स फर्स्ट सेलेक्शन लिस्ट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर चेक कर सकते हैं। जिन बच्चों का नाम आज एडमिशन की पहली लिस्ट में आ गया है, वह अपने डॉक्यूटमेंट्स जमा कर अपनी सीट रजिस्टर कर सकते हैं।

जिन बच्चों का नाम पहली लिस्ट में नहीं आया है, वह दूसरी लिस्ट का इंतजार करना होगा। सभी सीटें भरने तक केवी सूची जारी करेंगे। दूसरी लिस्ट 30 जून और तीसरी लिस्ट 5 जुलाई को आ सकती है। 

बता दें कि, अप्रैल के अंतिम सप्ताह से लिस्ट जारी होने के बाद नामांकन शुरू होता। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे अभी रोक दिया गया। केंद्रीय विद्यालय में कक्षा-1 के एडमिशन शेड्यूल के हिसाब से 1 अप्रैल से 19 अप्रैल तक होने थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते एडमिशन प्रकिया को रोक दिया गया था। 

एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी
स्टूडेंट की पासपोर्ट साइट फोटो या स्कैन की गई फोटो।
अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत आवेदन कर रहे हैं तो सरकारी प्रमाण पत्र।
पैरेंट्स या गार्जियन की ट्रांसफर डीटेल्स जो एप्लीकेशन क्रेडेंशियल में इस्तेमाल हुई है।

First selection list for class 1: ऐसे करें डाउनलोड
वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर दिये गए ‘Admission’ टैब पर क्‍ल‍िक करें।
अब आप दिये गए लिंक “First selection list for class 1 admission” पर क्‍ल‍िक करें।
अब लिस्‍ट चेक करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें

rajesh kumar

Advertising