LIC Result 2019: असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

Saturday, Nov 30, 2019 - 09:36 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम, एलआईसी असिस्‍टेंट प्री परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि प्रारंभ‍िक परीक्षा 30 अक्‍टूबर और 31 अक्‍टूबर 2019 को आयोजित हुई थी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एलआईसी में करीब 8 हजार पदों को भरा जाएगा। एलआईसी अस‍िस्‍टेंट प्रीलिम्‍स परीक्षा 2019 में कुल 100 सवाल पूछे गए थे, जो 100 अंंकों के थे। परीक्षा देने वाले उम्‍मीदवार यहां नीचे संभावित कटऑफ चेक कर सकते हैं। 

इस परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। एलआईसी ने फिलहाल मुख्य परीक्षा की तारीख का खुलासा नहीं किया है लेकिन प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित की जा सकती है।

ये हैं कटऑफ 
इंग्‍ल‍िश/ह‍िन्‍दी में कुल 30 सवाल पूछे गए थे. इसकी कटऑफ 12 रहने की उम्‍मीद है। 
री‍जन‍िंग एब‍िल‍िटी में 35 सवाल पूछे गए थे, ज‍िसकी कटऑफ 27 से 30 रहने की उम्‍मीद है। 
क्‍वांटि‍टेटिव एबिल‍िटी में 35 सवाल थे, इसकी कटऑफ 23 से 26 हो सकती है। 

मेरिट
मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट licindia.inपर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising