अब स्कूलों में सिखाया जाएगा बैड टच और गुड टच का पाठ

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्ली : बाल सुरक्षा को लेकर नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) नई कवायद शुरू करने जा रही है। इसके लिए वह क्लास पहली और दूसरी की टेक्स्टबुक नए तरीके से डिजाइन करेगा। इसमें बच्चों को ह्यूमन बॉडी के साथ प्राइवेट पार्ट्स के बारे में भी पढऩे को मिलेगा। एनसीईआरटी ने यह पहल समाज में बच्चों के साथ दिनों दिन बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए की है। 

जल्द ही ये टेक्स्टबुक बच्चों को क्लास में पढऩे को मिलेंगी। एक्सपर्ट की मानें तो छोटी क्लास में बच्चों को नाक, कान, हाथ, जीभ, मुंह और पैरों के बारे में तो बताया जाता है। लेकिन प्राइवेट पार्ट्स के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं होती। इसलिए घटना घटते समय उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में पता ही नहीं होता। ऐसे में बच्चे विरोध नहीं कर पाते और उनके साथ यौन शोषण जैसी घटनाएं हो जाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Related News