जानें नेवी में जाने के लिए देने होंगे कौन-कौन से टेस्ट

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्ली:   इंडियन नेवी (Indian Navy) ने चीफ, स्टेवर्ड और हाईजेनिस्ट के पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।  Indian Navy Recruitment 2018 में इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इंडियन नेवी में निर्धारित पदों पर उम्मीदवार 01 जुलाई, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं...

आवेदन प्रक्रियाः  इंडियन नेवी इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट "www.joinindiannavy.gov.in" पर जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। 


शुरुआत की तारीख:  2018/06/18
अंतिम तारीख:  2018/07/01

चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं फिजिकल फिटनेश टेस्ट एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

लिखित परीक्षा 

परीक्षा का प्रश्न प्रत्र दो भाषाओं (हिंदी और अंग्रेजी) में होगा।
लिखित परीक्षा विज्ञान, गणित और सामान्य ज्ञान पर आधारित होगी। 
परीक्षा की अवधि 30 मिनट की होगी।
उम्मीदवारों को सभी विषय में पास होना अनिवार्य है।
 

फिजिकल फिटनेस टेस्ट

फिजिकल फिटनेश टेस्ट को सर्वप्रथम पास करना आवश्यक है।
 7 मिनट में उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ निकालनी होगी इसके अलावा उम्मीदवारों को 20 उठक बैठक एवं पुस-अप भी निकालना होगा।

मेडिकल परीक्षा

मेडिकल की परीक्षा सेना के डाक्टरों द्वारा ली जाएगी। 
उम्मीदवारों की न्यूनतम हाईट 157 सेंटी मीटर होनी चाहिए।
उम्मीदवारों की छाती का फुलाने पर न्यूनतम 5 सेंटीमीटर की वृद्धि होनी चाहिए।
 उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।

शैक्षणिक योग्यताः चीफ के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 

सैलेरी:  चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 14,600 रुपये प्रतिमाह तथा ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Related News