SSC CHSL Application Form 2020: आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ी, पढ़ें पूरी डिटेल

Wednesday, Dec 16, 2020 - 04:40 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CHSL 2020 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। पहले परीक्षा के लिए अंतिम तारीख 15 दिसंबर तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 19 दिसंबर कर दिया है। SSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया हैकि इच्छुक अभ्यर्थियों से सर्वर संबंधी गड़बड़ी की शिकायतें आ रही थीं जिसे देखते हुए उम्मीदवारों को एक और मौका दिया है। 

नए शेड्यूल के अनुसार उम्मीदवार अपना शुल्‍क भुगतान 21 दिसंबर तक ऑनलाइन जरिए और 24 दिसंबर तक ऑफलाइन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को नए एग्जाम शेड्यूल के लिए ssc.nic.in पर विजिट कर प्रोसेस पूरा करना होगा। टियर- I कंप्यूटर-आधारित परीक्षा 12 से 27 अप्रैल तक आयोजित की जानी है। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को टियर- II परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो डिस्क्रिप्टिव एग्‍जाम होगा। 

इस भर्ती अभियान के जरिए 4,726 पदों को भरा जाएगा। इनमें से एलडीसी-जेएसए के सभी सेक्शन में 1538 पदों पर भर्तियां होंंगी। वहीं पीए और एसए के 3181 पद एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के 7 पदों पर भर्तियां होंगी। ये भर्तियां केंद्र सरकार के अधीन आने वाले ब्यूरो ऑफ रिसर्च डेवलपमेंट, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, सेन्ट्रल एडमिनेस्ट्रेटिव ट्रिब्युनल, सीबीआई, विदेश मंत्रालय, सीजीए, सीजीडीए, कस्टम, एक्साइज आदि में की जाएगी। 

कितना मिलेगा वेतन
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों के लिए वेतन-  19,900 रुपए से 63,200 रुपए।
डाक सहायक (PA), सॉर्टिंग असिस्‍टेंट (SA), और डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) ग्रेड ए को वेतन- 25,500 रुपए से 81,100 रुपए। 
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए वेतन - 29,200 रुपए से 92,300 रुपए।

rajesh kumar

Advertising