UP BEd JEE 2021: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 01:12 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी अप्लाई नहीं किया है, वे बिना किसी लेट फीस के लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर 24 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2021 थी।  

लेट फीस के साथ 31 मार्च तक आवेदन
अभ्यर्थी अब यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 31 मार्च तक लेट फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 मई से डाउनलोड किए जा सकेंगे। 19 मई से परीक्षा होने की उम्मीद है जबकि 25 जून तक परिणाम घोषित किया जा सकता है। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 में सूबे के लगभग 2900 कॉलेज शामिल होंगे जिनमें करीब दो लाख 40 हजार सीटें हैं।

आवेदन शुल्क
प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के लिए 1500 रुपये, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 750 रुपये तय किया गया है। विलंब शुल्क के साथ फीस 2000 रुपये और 1000 रुपये हो जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News