MP Board Exams: 10-12वीं के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी, 31 दिसंबर तक भरें फॉर्म

Wednesday, Dec 23, 2020 - 01:08 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मध्य प्रदेश ने एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह 31 दिसंबर 2020 तक बोर्ड परीक्षाओं का फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे। उम्मीदवारों को इसके लिए एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट http://mpbse.nic.in/ पर विजिट करना होगा।


10,000 रुपए तक लेट फीस 
एमपी बोर्ड ने परीक्षा के लिए आवेदन तारीख बढ़ाने के साथ-साथ ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिशन की लेट फीस को लेकर कुछ नियम बनाए हैं। नए नियमों के मुताबिक,ऐसे उम्मीदवार जो 31 दिसंबर तक आवेदन कर देते हैं, उन्हें 100 रुपए लेट फीस देनी होगी। वहीं, वह उम्मीदवार जो 15 2021 तक फार्म भरते हैं उन्हें 2,000 रुपए लेट फीस देनी पड़ेगी। इसके अलावा, जो उम्मीदवार 31 जनवरी 2021 तक फार्म सबमिट करवाते हैं उन्हें 5,000 रुपए लेट फीस देनी होगी। 31 मार्च 2021 तक आवेदन करने वाले कैंडिडेट को लेट फीस के रुप में 10,000 रुपए देने होंगे।

 

rajesh kumar

Advertising