JEE Main 2021: जेईई मेन चौथे सेसन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, आज रात 9 बजे तक मौका

Thursday, Jul 15, 2021 - 02:27 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन परीक्षा 2021 मई चौथे सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। उम्मीदवार अब 15 जुलाई 2021 को रात 9 बजे तक एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। जबकि, शुल्क का भुगतान रात 11:50 बजे तक किया जा सकता है। ऐसे में जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर जाकर जल्द से जल्द अप्लाई कर दें।

27 जुलाई से 2 अगस्त तक
जेईई मेन की परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों के परीक्षा केंद्रों पर 27 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड का विवरण नियत समय में उपलब्ध होगा। परीक्षा के इस सत्र के लिए लगभग 6.09 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। एनटीए ने नोटिस जारी कर कहा है कि परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड-19 गाइडलाइंस का पूरा पालन किया जाएगा हर छात्र को नया फेस्क मास्क दिया जाएगा। जिस कंप्यूटर पर परीक्षार्थी एग्जाम देगा, उस कंप्यूटर को अगली शिफ्ट में यूज नहीं किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर उपलब्ध जेईई (मेन) 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर जाएं। इसमें अपने मोबाइल नंबर या ईमेल की मदद से रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें.
  • मांगी गई हर जानकारी सबमिट करें। फोटो और साइन अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फीस जमा करें। सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।

rajesh kumar

Advertising