India Post GDS Recruitment : 1940 पदों के लिए बढ़ी आवेदन की लास्ट डेट, 14 जुलाई तक करें अप्लाई

Thursday, Jul 01, 2021 - 04:18 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। उम्मीदवार जीडीएस बिहार सर्कल पदों के लिए अब 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून थी। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अभियान के जरिए कुल 1940 पदों को भरा जाएगा। 

पदों का विवरण
बिहार सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर कुल 1940 पद भरे जाएंगे। इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 903 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 146 सीटें, ओबीसी कैटेगरी के लिए 510 सीटें, एससी उम्मीदवारों के लिए 294 सीटें और उम्मीदवारों के लिए 45 सीटें तय हुई है। इसके अलावा पीएच वर्ग के लिए 42 सीटों पर भर्तियां होंगी। 

योग्यता व आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं में पास होना अनिवार्य है। वहीं, उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी

आवेदन फीस
जनरल केटेगरी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए।
इसमें एससी, एसटी और पीएच वर्ग के लिए एप्लीकेशन मुफ्त में होंगे।
वहीं महिला उम्मीदवारों से भी फीस नहीं लिए जाएंगी।

rajesh kumar

Advertising