इग्नू में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 05:01 PM (IST)

लखनऊ:  इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा संचालित लगभग 232 से अधिक पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निश्चित की गई है।  इस तिथि तक के आवेदक अभ्यर्थियों को जुलाई सत्र 2018 में प्रवेश दिया जायेगा। इग्नू के एम.बी.ए. प्रोग्राम में प्रवेश के लिये अधिसूचना भी जारी की गयी है। इच्छुक अभ्यथी इग्नू की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश विवरणिका डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि 01 जून तय की गई है।  इग्नू क्षेत्रीय निदेशक डा मनोरमा सिंह ने बताया कि इस सत्र में सभी चार तरह के पाठ्यक्रम जिनमें छ: माह के प्रमाण पत्र, एक वर्षीय डिप्लोमा, स्नातक व परास्नातक के कार्यक्रम सम्मिलित हैं। प्रवेश प्रक्रिया सम्पूर्णत: ऑनलाइन कर दी गई है, एवं इच्छुक अयर्थी अपने नवीनतम चित्र एवं प्रमाण पत्रों को स्कैन कर इग्नू की वेबसाइट पर लॉग इन कर आवेदन कर सकतें हैं।   

क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि एस.सी. एवं एस.टी. वर्ग के विद्यार्थियों को स्नातक स्तर तक के पाठ्यक्रमों में बिना शुल्क लिए ही प्रवेश दिया जाएगा, तथा उन्हें ऑफलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है। इस वर्ग के विद्यार्थियों को यह सुविधा जुलाई में सभी छ: माह के सर्टीफिकेट प्रोग्राम, सभी डिप्लोमा प्रोग्राम, बी.पी.पी., सभी स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम जैसे बी.ए., बी.कॉम, बी.एस.सी., बी.टी.एस., बी.एस.डब्ल्यू.,बी.एल.आई.एस. एवं शोध स्तर के कार्यक्रमों के लिये प्रदान की जायेगी।  उन्होने बताया कि ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के विद्यार्थी जिन्हें ऑनलाइन प्रवेश लेने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई आ रही हो ऐसे विद्यार्थी किसी भी निकटतम कॉमन सर्विस सेन्टर पर सम्पर्क कर निर्धारित अतिरिक्त शुल्क अदा करने के पश्चात् अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकतें हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News