नीट यूजी 2020 की परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने का आज अंतिम मौका, ऐसे करें करेक्शन

Thursday, Mar 19, 2020 - 12:28 PM (IST)

नई दिल्ली : नीट यूजी 2020 परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने का आज अंतिम मौका है। इसलिए अगर आपके परीक्षा फॉर्म कोई गलती रह गई है तो आप आज शाम तक करेक्शन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर लॉगइन करना होगा। कैंड्डीटे्स ध्यान रखें कि रात 12 बजे के पहले ही विंडो खुली रहेगी। हाल ही में करेक्शन विंडो दोबारा खोली गई थी। इसके पहले कैंड्डीटे्स 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते थे।

इस बार ग्रेजुएशन स्तर पर मिलेगा दाखिला 
नीट यूजी परीक्षा एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। इस साल से नीट देश की इकलौती मेडिकल प्रवेश परीक्षा होगी जिससे ग्रेजुएशन स्तर पर मेडिकल और डेंटल कोर्स में उम्मीदवारों को दाखिला मिलेगा, जबकि इससे पहले एम्स और जेआईपीएमईआर एमबीबीएस और बीडीएस दाखिलों के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित करते थे। 

करेक्शन प्रक्रिया:
एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।
होमपेज के एनटीए लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने नया पेज खुलेगा
यहां लॉगइन करने के बाद आपको ओटीपी एंटर करना होगा।
अब आपके ऐप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
अब फॉर्म में सुधार कर लें।

Riya bawa

Advertising