जेईई मेन के आवेदन का आज आखिरी मौका

punjabkesari.in Tuesday, Mar 10, 2020 - 12:02 PM (IST)

देश के प्रतिष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन का अंतिम मौका शुक्रवार तक है। परीक्षार्थी जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द अपने फार्म भरे। जेईई मेन की परीक्षा ऑनलाइन तरीके से पांच, सात, नौ और 11 अप्रैल को होगा। रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा। जेईई मेन जनवरी और अप्रैल के एनटीए के आधार पर रैंक लिस्ट जारी किया जाएगा। जेईई मेन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जेईई एडवांस में बैठने का मौका मिलेगा। दो लाख 50 हजार अभ्यर्थियों का चयन जेईई एडवांस के लिए होगा।

 

इतने आईआईटी व एनआईटी में ले सकेंगे दाखिला
देश के 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 ट्रिपल आईटी सहित जीएफटीआई की 36000 सीटों पर प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों के पास शुक्रवार तक दूसरा मौका है। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन अप्रैल के लिए ऑनलाइन आवेदन की अतिंम तिथि छह मार्च है। अंतिम तौर पर फीस सात मार्च तक जमा कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News