जेईई मुख्‍य परीक्षा के फार्म करेक्शन का अंतिम मौका, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

Monday, Mar 16, 2020 - 10:55 AM (IST)

नई दिल्ली: अप्रैल में नेशनल टेस्‍ट‍िंग एजेंसी(NTA) द्वारा होने वाली जेईई मुख्‍य परीक्षा 2020 (JEE Main April 2020) के ल‍िये फॉर्म भरने वाले उम्‍मीदवारों के पास ऑनलाइन फॉर्म करेक्‍शन का आज आख‍िरी मौका है। वे उम्मीदवार जो अपने फॉर्म में करेक्‍शन करना है वह JEE की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आज रात तक ही है मौका 
JEE Main 2020 के एप्‍लीकेशन फॉर्म में आज रात 11.50 बजे तक ही करेक्‍शन कर कर सकते है। इसके बाद यह सुव‍िधा बंद कर दी जाएगी हालांक‍ि छात्र शहर का चुनाव नहीं बदल सकते हैं। एक बार जो शहर उन्‍होंने चुन ल‍िया है, उसमें अब बदलाव नहीं क‍िया जा सकता। इससे पहले ऑनलाइन फॉर्म करेक्‍शन की आखि‍री तारीख 12 मार्च थी, ज‍िसे बढ़ाकर 16 मार्च कर द‍िया गया।

जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड 
NTA, यह परीक्षा (JEE Main April 2020) 5 अप्रैल, 7 अप्रैल, 9 अप्रैल और 11 अप्रैल को आयोज‍ित करने वाली है। परीक्षा के ल‍िये एडम‍िट कार्ड (JEE Main April admit card) आध‍िकारि‍क वेबसाइट पर जल्‍द ही जारी किया जाएगा। NTA ने अप्रैल में होने जा रही परीक्षा (JEE Main April 2020) के ल‍िये 7 फरवरी को ऑनलाइन एप्‍लीकेशन की प्रक्र‍िया शुरू की थी और 12 मार्च 2020 आवेदन की आखि‍री तारीख थी।
 

Riya bawa

Advertising