जानकारी के अभाव में कई स्कूलों के छात्र छात्रवृत्ति से वंचित

Monday, Dec 03, 2018 - 10:49 AM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों के लिए किताब और यूनिफॉर्म के लिए मिलने वाली छात्रवृत्ति अभी तक नहीं मिली हैं। बता दें सरकारी स्कूलों में लगभग 15 लाख 38 हजार 260 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते है, उन्हें किताबों और यूनिफॉर्म के लिए सरकारी की तरफ से पैसे दिए जाते है। लेकिन, इनमें से 93 फीसदी छात्रों को यूनिफॉर्म और किताबों के लिए छात्रवृत्ति मिल गई। बाकी बचे हुए छात्रों के बैंक खाते न होने की वजह से उन्हें अभी तक छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई हैं। 15 लाख 38 हजार 260 छात्रों में सिर्फ 14 लाख 20 हजार 191 छात्रों को ही यूनिफॉर्म और किताब के लिए सब्सिडी मिली है।

वहीं 44,191 छात्रों की बैंक खाता नंबर नहीं मिलने के चलते उन छात्रों के खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं किया जा सका है। इसको लेकर शिक्षा निदेशालय द्वारा इन छात्रों की बैंक को डिटेल 10 दिसम्बर तक अपडेट करने के लिए कहा है। शिक्षा निदेशालय ने डिस्ट्रिक्ट वाइज उन छात्रों की सूची जारी की है, जिन छात्रों को बैंक खाते की अधूरी जानकारी के चलते कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल पाई है। इसमें सबसे अधिक  उत्तरपूर्वी जिला के 9692 छात्र और सबसे कम नई दिल्ली जिला के 84 छात्र शामिल हैं। अधूरी जानकारी के चलते पूर्वी जिला के 5810, उत्तर जिले के 1394, उत्तर पूर्वी जिले के 9692, उत्तर पश्चिम ए के 3747, उत्तरपश्चिम बी के 5027, दक्षिण जिले के 3442, दक्षिण पूर्वी के 6629, दक्षिण पश्चिम ए के 755, दक्षिण पश्चिम बी के 1640, पश्चिम ए के 1650, पश्चिम बी के 3661, केंद्रीय के 660, नई दिल्ली जिले के 84 छात्रों को अभी तक छात्रवृत्ति नहीं मिली है। 
 

pooja

Advertising