KVS Recruitment 2019: श‍िक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, जल्द करें चेक

Monday, Jul 08, 2019 - 12:25 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय व‍िद्यालय संगठन की ओर से ली गई श‍िक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। इस बार 7,622 श‍िक्षक पदों पर भर्ती के ल‍िये यह परीक्षा आयोज‍ित करवाई गई थी। इस बार 7 जुलाई को MHRD ने 8 जुलाई को र‍िजल्‍ट जारी करने की जानकारी दी थी। जनवरी 2019 में इन पदों की संख्‍या को बढ़ा द‍िया गया था ।

ये है वैकेंसी
प्र‍िंस‍िपल
वाइस प्रिंसिपल
ट्रेड ग्रेजुएट टीचर(TGT)
लाइब्रेर‍ियन
पोस्‍ट ग्रेजुएट टीचर्स 
प्राइमरी श‍िक्षकों 

गौरतलब है कि KVS ने पहले जारी 1944 पदों के ल‍िये साल 2018 में परीक्षा आयोजित की थी, ज‍िसका र‍िजल्‍ट जारी कर द‍िया गया है और इन पदों के ल‍िये अप्‍वाइंटमेंट लेटर भी जारी कर द‍िए गए हैं ज‍िन पदों के नतीजे घोष‍ित पहले क‍िए गए, उसमें प्र‍िंस‍िपल के 76, वाइस प्रिंस‍िपल के 217, PGTs के 1079, TGTs के 340, लाइब्रेरियन के 95 और PRT (संगीत) के 137 पद शामिल हैं। 

ऐसे करें चेक 
कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising