KV Admissions : 30 अप्रैल तक होगा दाखिला

Friday, Apr 19, 2019 - 04:20 PM (IST)

नई दिल्ली :  केद्रीय विद्यालय केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत आते हैं। यह सभी स्कूल सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं पूरे देश में फिलहाल 1183 केंद्रीय विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी अंत से मार्च तक शुरू होती है। फिलहाल केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 2 से 8 तक दाखिले होने जारी हैं।

जिन अभिभावकों ने केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए आवेदन किया है उन्हें स्कूल जाकर दाखिले की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। कक्षा 11 में दाखिला प्रक्रिया कक्षा 10 के रिजल्ट जारी होने के बाद की जाएगी। वहीं कक्षा 2 से ऊपरी कक्षाओं में दाखिले 30 अप्रैल तक होंगे।

bharti

Advertising