KV Admission: दूसरी  क्लास से 11वीं क्लास में एडमिश्न के लिए मेरिट लिस्ट जारी

Sunday, Apr 14, 2019 - 05:34 PM (IST)

नई दिल्ली:  केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) में कक्षा 2 और इससे ऊपर की कक्षाओं में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई। जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों के लिए आवदेन किया था वह मेरिट लिस्ट में बच्चों का नाम देखकर दाखिले करा सकते हैं। दाखिला प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। इसके लिए अभिभावकों को खुद स्कूल जाकर ही दाखिला प्रक्रिया पूर्ण करानी होगी। दूसरी कक्षा से 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए आखिरी तारीख 20 अप्रैल है। 30 अप्रैल को दूसरी औपचारिकताएं पूरी करनी होगी। सभी कक्षाओं के लिए उम्र की गणना 31 मार्च 2019 से की जाएगी।

केवीएस में कक्षा 11 में प्रवेश की अंतिम तिथि 1 जुलाई 2019 रखी गई है। इसके अलावा अन्य सभी कक्षाओं में 30 अप्रैल दाखिले की अंतिम तिथि होगी। इससे पहले 26 मार्च को केवीएस ने पहली कक्षा में दाखिले के लिए प्रोविजनल लिस्ट जारी की थी। दूसरी लिस्ट 9 अप्रैल को जारी की गई थी। अब केवीएस तीसरी लिस्ट 23 अप्रैल को जारी करेगा। इसके लिए अभिभावक लगातार केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।

bharti

Advertising