कुशीनगर में परीक्षकों ने दूसरे दिन भी नहीं जांचीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियां

Sunday, Mar 10, 2019 - 11:43 AM (IST)

कुशीनगर :  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने  हाईस्कूल और इण्टरमीडियेट परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन का बहिष्कार किया।  उन्होंने कॉपियां नहीं जांची थीं।  जिले के पडरौना स्थित उदित नारायण इंटर कॉलेज केंद्र पर शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। कुछ शिक्षक मूल्यांकन कर रहे थे जिन्हें काम करने से रोका गया। शिक्षकों ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। 

उन्होंने कहा कि उनके संगठन के प्रदेश नेतृत्व की मुखअयमंत्री व प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत के बावजूद पेंशन बहाली सहित नौ सूत्री मांगों पर कोई आदेश जारी नहीं किया गया।  शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय, शिक्षकों-कर्मचारियों को चिकित्सकीय सुविधा, अद्यतन कार्यरत तदर्थ का विनियमितीकरण, व्यावसायिक शिक्षकों का स्थायीकरण आदि मुद्दों को लेकर शिक्षक आरपार की लड़ाई के मूड में हैं और सरकार अगर आदेश जारी नहीं करती है तो वे कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे। 

bharti

Advertising