कर्नाटक लोक सेवा आयोग में होनी है भर्तियां, एेसे करें अप्लाई

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्ली : कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने प्रिंसिपल, मैनेजर, डायरेक्टर, लेक्चरर, ऑफिसर, ड्रग इंस्पेक्टर एवं इंजीनियरके 294 पदों  पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।
शैक्षिक योग्यता 
बी.एससी. (टेक्सटाइल्स) / बी.फॉर्मा. / बी.टेक. (टेक्सटाइल्स) / सिविल इंजीनियरिंग डिग्री / एएमआईई (सिविल) / एमबीए (फाइनेंस / मार्केटिंग / एचआर) / मास्टर डिग्री + बी.एड. + कन्नड़ भाषा का ज्ञान 
पद विवरण
प्रिंसिपल (कॉलेज)
प्रिंसिपल (स्कूल)
डिस्ट्रिक्ट मैनेजर
असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट मैनेजर 
असिस्टेंट डायरेक्टर 
प्रिंसिपल
लेक्चरर 
डिस्ट्रिक्ट माइनॉरिटीज ऑफिसर 
ड्रग इंस्पेक्टर
तालुक डेवलपमेंट ऑफिसर 
असिस्टेंट इंजीनियर - सिविल 
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
24 मई 2018
आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 18-35 साल के बीच होनी चाहिए
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। 
सैलरी 
प्रिंसिपल (कॉलेज)- 30,400-51,300 /- रुपये
प्रिंसिपल (स्कूल)- 28,100-50,100 /- रुपये
डिस्ट्रिक्ट मैनेजर - 28,100-50,100 /- रुपये
असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट मैनेजर - 24,000-45,300 /- रुपये
असिस्टेंट डायरेक्टर - 24,000-45,300 /- रुपये
प्रिंसिपल - 22,800-43,200  /- रुपये
लेक्चरर - 22,800-43,200  /- रुपये
डिस्ट्रिक्ट माइनॉरिटीज ऑफिसर - 22,800-43,200  /- रुपये
ड्रग इंस्पेक्टर- 22,800-43,200  /- रुपये
तालुक डेवलपमेंट ऑफिसर - 22,800-43,200  /- रुपये
असिस्टेंट इंजीनियर - सिविल - 22,800-43,200  /- रुपये
आवेदन कैसे करें 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट के जरिए 24 मई 2018 तक अप्लाई कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News