जेएनयू में कोरिया कार्नर का होगा उद्घाटन

Tuesday, Oct 09, 2018 - 12:56 PM (IST)

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में कोरिया पर आधारित भारत का पहला बहुउद्देश्यीय सांस्कृतिक और लोक सूचना केंद्र बनाया गया है। 


विश्वविद्यालय परिसर में हंगेल दिवस समारोह के अवसर पर कोरियाई दूतावास और विवि के स्कूल ऑफ लैंग्वेज, लिटरेचर एंड कल्चरल स्टडीज विभाग में कोरिया कॉर्नर का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में भारत में कोरिया के राजदूत शिन बोंग-किल, कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक-किम कुम प्योंग, विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. जगदेश कुमार और सेंटर फॉर कोरियाई स्टडीज के अध्यक्ष-विज्जन्ति राघवन ने भाग लिया। शिन बोंग-किल ने कहा कि कोरियाई सरकार ने बढ़ते कोरिया-भारत संबंधों के बीच, भारत में पब्लिक डिप्लोमेसी को मजबूत करने का भी प्रयास किया हैं। जैसा कि हम जानते है कि भारत में कोरियाई भाषा और कोरियाई अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए जेएनयू सबसे आगे रहा है। 

pooja

Advertising