इस विभाग में निकली है सरकारी नौकरियां, 8वीं पास भी कर सकते है अप्लाई

Wednesday, Oct 04, 2017 - 06:32 PM (IST)

नई दिल्ली : केरल खनिज एवं धातु लिमिटेड ने इंजीनियर, ऑपरेटर, तकनीशियन एवं अन्य विभिन्न 49 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से इनके लिए आवेदन कर सकते है।  
शैक्षिक योग्यता 
8 वीं / आईटीआई / डिप्लोमा / डिग्री (इंजीनियरिंग / इंडस्ट्रियल सेफ्टी) / बी.एससी. (केमिस्ट्री) 
पद विवरण
प्रोसेस इंजीनियर 
मैकेनिकल इंजीनियर 
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर 
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
सेफ्टी ऑफिसर
प्रोसेस ऑपरेटर 
तकनीशियन - फिटर 
तकनीशियन - इलेक्ट्रीशियन 
तकनीशियन - इंस्ट्रूमेंटेशन
तकनीशियन - वेल्डर 
जूनियर एनालिस्ट 
तकनीशियन कम मशीनिस्ट 
तकनीशियन - स्पंज हैंडलिंग 
खलासी 
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
12 अक्तूबर 2017
आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए 
चयन प्रकिया 
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। 
सैलरी 
प्रोसेस इंजीनियर - 21,900 /- रुपये
मैकेनिकल इंजीनियर - 21,900 /- रुपये
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर - 21,900 /- रुपये
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- 21,900 /- रुपये
सेफ्टी ऑफिसर- 21,900 /- रुपये
प्रोसेस ऑपरेटर - 16,200 /- रुपये
तकनीशियन - फिटर - 16,200 /- रुपये
तकनीशियन - इलेक्ट्रीशियन - 16,200 /- रुपये
तकनीशियन - इंस्ट्रूमेंटेशन - 16,200 /- रुपये
तकनीशियन - वेल्डर - 16,200 /- रुपये
जूनियर एनालिस्ट - 16,200 /- रुपये
तकनीशियन कम मशीनिस्ट - 16,200 /- रुपये
तकनीशियन - स्पंज हैंडलिंग - 16,200 /- रुपये
खलासी - 16,200 /- रुपये
आवेदन कैसे करें
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट के माध्यम से 12 अक्तूबर 2017 तक अप्लाई कर सकते है । 

Advertising