KITE ने पेश किया नया ‘कूल’ आनलाइन शैक्षणिक कार्यक्रम,  शिक्षकों को किया जाएगा प्रशिक्षित

Monday, Nov 19, 2018 - 05:10 PM (IST)

तिरूवनंतपुरम: केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजूकेशन (केआईटीई) ने ‘कूल’ नामक आनलाइन ओपन शैक्षणिक प्रशिक्षण प्लेटफार्म प्रस्तुत किया है। इस प्लेटफार्म का उपयोग शिक्षकों, विद्यार्थियों और आम जनता को प्रशिक्षित करने में किया जायेगा। शिक्षकों प्रशिक्षित करने के साथ इसकी शुरूआत की जायेगी और पहला बैच अगले महीने से आयेगा। इस प्रशिक्षण के लिए रविवार से पंजीकरण का काम शुरू हो गया है।      

 

‘कूल’ को पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो चुके ‘मूक’ (मैसिव ओपन आनलाइन कोर्स) के आधार पर डिजाइन किया गया है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रो. सी. रवीन्द्रनाथ ने कहा, ‘‘केरल के लिए ‘कूल’ बहुत बड़ा कदम है जिसके साथ शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश पूरी तरह डिजिटल हो गया है।’’     

pooja

Advertising