KIITEE 2021 Phase 1 Result 2021: KIITEE फेज 1 रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 04:27 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी ने KIITEE 2021 प्रथम चरण के परिणामों की घोषणा कर दी है। KIITEE 2021 प्रथम चरण परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार KIITEE की आधिकारिक वेबसाइट kiitee.kiit.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग के पात्र होंगे और उन्हें सीटें दी जाएंगी।
17, 18 और 19 जून 2021 को दूसरे चरण की परीक्षा
KIITEE द्धारा वेबसाइट पर जारी हुए नोटिस के अनुसार, प्रथम चरण की परीक्षा में शामिल उम्मीदवार चरण 2 और चरण 3 परीक्षा के लिए पात्र होंगे। KIITEE-2021 दूसरे चरण की ऑनलाइन परीक्षा 17, 18 और 19 जून 2021 को होगी। जबकि तीसरे चरण की परीक्षा 17 और 18 जुलाई 2021 को होगी। इन परीक्षाओं में छात्रों द्वारा अर्जित अंकों के आधार पर उन्हें तय पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।
IITEE 2021 चरण 1 परिणाम: ऐसे करें डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइट यानी kiitee.kiit.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर 'KIITEE 2021 चरण 1 परिणाम' लिंक पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां छात्र आवेदन संख्या और जन्म तिथि लॉग-इन करें।
स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देगा। इसे डाउनलोड कर लें।