Kerala TET 2020: परीक्षा की आंसर की जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Wednesday, Mar 11, 2020 - 12:00 PM (IST)

नई दिल्ली:  केरल परीक्षा भवन की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते है। बता दें कि शिक्षक पात्रता परीक्षा 15 और 16 फरवरी को आयोजित की गई थी। विभाग ने पेपर-1 और पेपर-2 दोनों परीक्षाओं की आंसर-की जारी की है। 

उम्मीदवार 17 मार्च, 2020 तक उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियां दर्ज करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है, जिसे उम्मीदवारों को वही डाउनलोड करना होगा और परीक्षा भवन कार्यालय में जमा करना होगा। गौरतलब है कि पेपर-1 की परीक्षा कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के शिक्षक भर्ती के लिए होती है और पेपर-2 की परीक्षा कक्षा 6 से कक्षा 9 में भर्ती के लिए है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार राज्य के सरकारी कॉलेजों में शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट keralapareekshabhavan.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।  

Riya bawa

Advertising