केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, जल्द करें डाउनलोड

Tuesday, Jun 18, 2019 - 01:12 PM (IST)

नई दिल्ली: केरल परीक्षा भवन की तरफ से शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। जिन कैंडिडेट्स ने इसके अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि यह परीक्षा केरल में निम्न प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और उच्च विद्यालय कक्षाओं के स्तर पर शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित करवाई जाती है।

इस बार परीक्षा का आयोजन 22 और 29 जून को किया जाएगा। पहला और दूसरी परीक्षा का आयोजन क्रमशः 22 जून, सुबह और शाम की पाली में किया जाएगा, जबकि तीसरा और चौथी परीक्षा का आयोजन 29 जून को सुबह और शाम की पाली में किया जाएगा।

परीक्षा का समय
परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। इसमें पहली सुबह शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी और शाम की शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक कराई जाएगी।

 

ऐसे करें डाउनलोड  
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.ktet.kerala.gov.in  पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।  

 

Riya bawa

Advertising