Kerala Plus two Result 2020- 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित, 85.13 प्रतिशत छात्र हुए पास

Wednesday, Jul 15, 2020 - 04:47 PM (IST)

नई दिल्ली-  केरल बोर्ड की ओर से केरल हायर सेकेंडरी (प्लस टू) यानी 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। इस साल  राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर सी रवींद्रनाथ ने परिणाम 2020 की घोषणा की। इस बार करीब 8 लाख स्टूडेंट्स ने डायरेक्टरेट ऑफ हायर सकेंडरी एजुकेशन, केरल प्लस टू की परीक्षाएं दी थी।

इस बार की परीक्षा में 85.13 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं जबकि मानविकी – 77.76%, कॉमर्स – 84.52%, तकनीकी स्ट्रीम – 87.94%, और आर्ट्स स्ट्रीम – 98.75% पास प्रतिशत रहा है। 8 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन किया था। 12वीं क्लास की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू हुई थीं मगर देशव्‍यापी लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं पूरी नहीं हो सकीं। बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं मई माह में आयोजित की गई थीं जिसके बाद अब बोर्ड रिजल्‍ट जारी किए गए हैं।

बता दें कि इस साल केरल प्लस 2 परीक्षा के लिए कुल 3,75,655 छात्र उपस्थित हुए थे- इनमें से कुल 18,510 छात्रों ने ए + ग्रेड हासिल किया है। केरल के 114 स्कूलों में 100 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। 

 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट keralaresults.nic.in , results.kite.kerala.gov.in , dhsekerala.gov.in  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 

Riya bawa

Advertising