Kerala 12th Result : नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 12:45 PM (IST)

नई दिल्ली:  केरल सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (Kerala DHSE Board) ने 10वीं के बाद 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं।स्टूडेंट्स अपना  रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.dhsekerala.gov.in पर देख सकते हैं। बता दें, रिजल्ट की घोषणा केरल के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर सी रविंद्रनाथ ने की।

इस साल करीब 3,09,065 छात्रों ने परीक्षा पास की है। छात्रों की पास प्रतिशत 83.75 है, जिसमें कॉमर्स स्ट्रीस से 85.21 फीसदी छात्र और ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम 76.21 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

बता दें कि परीक्षा 7 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी। वहीं 14,375 छात्रों को A+ मिला है। बता दें, 12वीं की परीक्षा में करीब 4.6 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था.


ऐसे देखें रिजल्ट

- आधिकारिक वेबसाइट dhsekerala.gov.inपर जाएं। 

- रिजल्ट लिंक पर क्ल‍िक करें।

- अपना रोल नंबर और डिटेल यहां एंटर करें।

- सबमिट करें और रिजल्ट डिस्प्ले हो जाएगा।

- रिजल्ट को डाउनलोड करें और सेव कर लें फिर प्रिंट भी ले लें।


इसके अलावा आप PRD Live, Saphalam 2018, iExaMS जैसे मोबाइल ऐप पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News