कोरोना- बिना एग्जाम दिए पास होंगे 1 से 8 कक्षा के छात्र, केंद्रीय विद्यालय ने लिया फैसला

Wednesday, Mar 25, 2020 - 01:31 PM (IST)

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना के बढ़ते हालातों के मद्देनजर केंद्रीय विद्यालय ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के अनुसार अब से केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के छात्र जिन्हें अंतिम परिणाम में ई ग्रेड मिला है, उन्हें बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत किया जा सकता है। केंद्रीय विद्यालय समिति ने देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों को बढ़ावा देने की घोषणा की है, भले ही वे वार्षिक वार्षिक परीक्षा में उपस्थित हुए हों। 

इस बार केंद्रीय विद्यालय ने यह व्यवस्था भी की है कि कक्षा 1 से 8 का परिणाम माता-पिता या अभिभावकों को वॉट्सऐप, एसएमएस, ईमेल आदि के माध्यम से घोषित किया जाएगा। केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने निर्णय लिया है कि कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्र, जो सत्र 2019-20 की सत्र अंतिम परीक्षा में किसी भी कारण से उपस्थित नहीं हुए हैं, उन्हें अगली कक्षा में पदोन्नत किया जा सकता है और उनके अनुसार शुल्क का सत्यापन किया जा सकता है। ये जानकारी, "एक अधिकारी ने दी है। बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों की सरकार भी इस कदम को उठा चुकी हैं।

Riya bawa

Advertising