रिज्यूम बनाते समय रखे इन बातों का ध्यान तो जल्द मिलेगी नौकरी
punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2016 - 04:38 PM (IST)

नई दिल्ली : हम जब भी नौकरी के लिए आवेदन करते है तो सबसे पहले अपना बायोडाटा यानि रिज्यूम भेजते हैं। रिज्यूम को पढ़ कर ही इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति को आपके बारे में बहुत सारी जानकारी मिल जाती हैं। इसलिए जरुरी है कि इंटरव्यूर के मन में मनचाहा प्रभाव पैदा करने के लिए आपके रेज्यूमे का प्रभावशाली होना महत्वपूर्ण है। इस लिहाज से इन्फोग्राफिक रेज्यूमे उपयोगी साबित होते हैं।
जॉब चाहे ट्रेनी लेवल की हो या सीनियर लेवल की, हर पोस्ट के लिए इंटरव्यूर के पास रेज्यूमे का अंबार लगा रहता है। ऐसे में आप अपने रेज्यूमे को अलग लुक देकर प्रभावशाली बना सकते हैं। कम्युनिकेशन, एडवर्टाइजिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, पीआर, मार्केटिंग और ब्रांडिंग जैसे क्षेत्रों में खुद को अलग तरह से पेश करने में इन्फोग्राफिक रेज्यूमे उपयोगी साबित हो रहे हैं। अगर आप भी इन्फोग्राफिक रेज्यूमे के जरिए नई संभावनाएं तलाश रहे हैं तो इन कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है-
बनाएं योजना
रेज्यूमे का ग्राफिक डिजाइन तैयार करने के लिए सबसे पहले एक योजना तैयार करें। इसके लिए अपना परंपरागत रेज्यूमे देखें और उसमें अपने अनुभवों और मजबूत पक्षों को डिजाइन में मुखर रूप से दिखाएं।
कलर स्कीम
रंगों का चयन करते समय एहतियात बरतें, क्योंकि गलत कलर स्कीम चुनने पर मनचाहा प्रभाव पैदा नहीं हो पाएगा। इस काम में आपको kuler टूल से मदद मिल सकती है, जिसमें ढेर सारी कलर स्कीम मिलती हैं।
डिजिटल या हार्ड कॉपी
अगर डिजिटल रेज्यूमे बनाना है तो सुनिश्चित करें कि उसे छोटी स्क्रीन में देखना भी आसान हो। जरूरत के अनुसार स्क्रोलिंग इन्फोग्राफिक का चयन भी कर सकते हैं। इसमें 25 Examples of Super Creative Resume Design से भी मदद मिल सकती है।
सही प्रोग्राम का चयन करें
डिजाइन Adobe Photoshop CS5 या Adobe Illustrator पर तैयार कर सकते हैं, लेकिन ये काफी महंगे पड़ते हैं और इन पर काम के लिए अनुभवी होना भी आवश्यक है। इंटरनेट पर अन्य वैकल्पिक टूल्स में Wordle या Tagxedo का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें कंटेंट को दृश्यात्मक तरीके से दिखाने के कई विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा Gliffy में आपको ऑनलाइन डायग्राम पैकेज मिलता है। कंप्यूटर के अच्छे जानकार हैं तो फोटोशॉप जैसे फीचर्स वाला Gimp डाउनलोड कर सकते हैं।