विदेशी विश्वविद्यालय के लिए आवेदन करते समय ध्यान रखें ये बातें

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 03:17 PM (IST)

नई दिल्ली : आज के समय में हर कोई विदेश जाकर पढ़ाई करने  का सपना देखता है। स्टूडेंट्स के लिए विदेश में पढ़ना एक ट्रेंड बनता जा रहा है। अगर देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है। लेकिन  कई बार हर दूसरों लोगों की तरह पढ़ाई के लिए विदेश तो चले जाते है लेकिन वहां के नियम और कानूनों के बारे में ठीक से नहीं जानते और ना ही कानूनों को समझते है ।विदेशों के अच्छे कॉलेजों से कोर्स करने पर अच्छी नौकरी मिलने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं। विदेश के विश्वविद्यालय हर साल कई भारतीय छात्रों के आवेदन स्वीकार करती हैं। लेकिन, इसके लिए आवेदन में गुणवत्ता होनी चाहिए और उसमें आकर्षित करने की काबिलियत होनी चाहिए। आंकड़ों के अनुसार विदेशों में पढ़ने में वाले हर पांचवां छात्र भारतीय है। इसलिए अगर आप भी विदेशी संस्थान में पढ़ाई करना चाहते है तो इन बातों का ध्यान रखें

ध्यान से करें कॉलेज का चयन
विदेशों में पढ़ाई के लिए आवेदन देने से पहले कॉलेज का चयन सावधानीपूर्वक करना बेहद जरूरी है। विदेशों में कई कॉलेज वो कोर्स ऑफर कर रहे हैं जो आप पढ़ना चाहते हैं। लेकिन, कॉलेजों की शार्टलिस्टिंग बेहद जरूरी है। कॉलेज को आवेदन भेजने से पहले कॉलेज की रेटिंग, फीस का ढांचा, कोर्स की अवधि, पढ़ाई का तरीका और भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखना जरूरी है। एक बार आप कॉलेजों को शार्टलिस्ट कर लेंगे आप अपने आवेदन को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

बेहतरीन लिखें लेख 
विदेशी कॉलेजों को आवेदन भेजने के लिए लेख लिखकर भेजना पड़ता है। ऐसे में आपके लेख बेहतरीन होने चाहिए क्योंकि इन लेखों की बदौलत ही अच्छे कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। लेखों के कई ड्राफ्ट तैयार करें और बार-बार पढ़ें ताकि कोई गलती न रह जाए। लेखों का संपादन करते समय अपने दोस्तों से मदद लें। आपका लेख एकदम सपष्ट और पठनीय होना चाहिए। 

ऑनलाइन टाइम मैनेजमेंट करें
विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन करने से पहले ऑनलाइन टाइम मैनेजमेंट के बारे में जानना बेहद जरूरी है। आवेदन की प्रक्रिया के दौरान होने वाले ऑनलाइन कार्यक्रमों पर पूरी नजर रखें। कई विश्वविद्यालय अपने पोर्टलों पर ऑनलाइन डिस्कशन जैसे कार्यक्रम करते हैं। इन डिस्कशनों में सक्रिय तरीके से हिस्सा लें। इसके साथ ही अपने सोशल नेटवर्किंग साइटों पर मौजूद अपनी जानकारियों को लगातार अपडेट करते रहें। 

एडमिशन ऑथरिटी या पूर्व छात्रों से संपर्क करें
विदेशी विश्वविद्यालयों में आवेदन करने के दौरान मन में कोई भी संशय हो तो संस्था की एडमिशन ऑथरिटी से तुरंत संपर्क साधे। इन विश्वविद्यालयों में नामांकन संबंधी हेल्प डेस्क मौजूद होते हैं जो आपकी सभी समस्याओं का निदान करेंगे और सभी प्रश्नों का जवाब देंगे। इसके अलावा किसी विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी पाने के लिए पूर्ववर्ती छात्रों से संपर्क करना भी कारगर साबित हो सकता है।

स्कॉलरशिप के बारे में रखें जानकारी 
हर विश्वविद्यालय विदेशी छात्रों को अपनी तरफ से कई तरह की स्कॉलरशिप प्रदान करती है। कोई भी कोर्स चुनने से पहले ये जरूर पता लगा लें कि इस कोर्स को करने के दौरान स्कॉलरशिप मिलती है या नहीं। स्कॉलरशिप के लिए कौन-कौन सी परीक्षाएं देनी पड़ती हैं।  स्कॉलरशिप आपके बजट को बिगड़ने नहीं देता और साथ ही आपको अपनी क्षमताएं दिखाने का भी मौका मिलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News