पहली जॉब के दौरान ध्यान रखें ये बातें, नहीं होगी कोई परेशानी

Saturday, Jun 17, 2017 - 05:50 PM (IST)

नई दिल्ली : हर किसी की लाइफ में उसकी पहली नौकरी काफी महत्वपूर्ण होती है। अपनी पहली जॉब में इंसान काफी कुछ सीखता और समझता है। पहली जॉब के दौरान ही हमें अपनी कमियों और खूबियों का पता चलता है, लेकिन कई बार हम पहली जॉब के दौरान बेहद उत्साहित हो जाते है और इसी दौरान कई गलतियां कर बैठते हैं। जिसका बुरा प्रभाव हमारे करियर पर पड़ता है। अगर आप ने भी नई -नई नौकरी हासिल की है तो आज हम आपको बता रहे है कि  किस तरह की गलतियां करने से आपको बचना चाहिए ताकि आगे चलकर आपको कोई परेशानी  ना हो ।

ड्रेस कोड 
ऑफिस में हमेशा ड्रेस कोड का ध्यान रखें। अगर ड्रेस कोड पर कोई प्रतिबंध नहीं है,तो अपनी ड्रेसिंग सेन्स पर विशेष ध्यान दे। 

टाइमिंग
सबसे पहले ऑफिस में ठीक तरह से अपना उत्तरदायित्व समझ लें। ये समझ लें कि आपको क्या और कैसे काम करना है। टाइमिंग का विशेष तौर पर ख्याल रखें

राजनीति ना करें
अॉफिस में हमेशा अपने काम से काम रखें और ऑफिस में बिलकुल भी राजनीति ना करें। साथ ही फालतू के पचड़े में पड़ने से बचें। 

बहस न करें
गलती करने पर अपने सीनियर से बहस न करें। अपनी गलती मानें और उसे दोबारा न दोहराने की बात करें।

सीखने की कोशिश करें
पहली नौकरी के दौरान लगातार सीखने की कोशिश करें। सीनियर्स और अपने सहकर्मियों से अच्छा व्यवहार करें।

Advertising