स्टार्टअप शुरू करने से पहले दिमाग में रखें ये बातें...

Thursday, Aug 30, 2018 - 12:55 PM (IST)

नई दिल्ली: खुद का स्टार्टअप या बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो पहले इन बातों को ध्यान में दें। ये सभी बातें आपके बिजनेस में मददगार साबित होगी।

जानें- ये जरूरी बातें..

1. किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने के लिए एक अच्छे आइडिया की जरूरत होती है। इसलिए किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले बिजनेस का आइडिया जरूर सोच लें। साथ ही ये भी सोचे जिस विषय पर आप अपना पूरा बिजनेस खड़ा करने वाले हैं उसकी पॉवर क्या होगी। यानी आपके काम को किस तरह पसंद करेंगे। इसकी पूरी प्लानिंग कर लें।

2. अगर आप बड़े पैमाने पर बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो पहले ये जान लें कि आप पैसे कैसे जुटाएंगे। साथ यदि आप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले इसकी पूरी जानकारी बटोर लें।

3. पहले आप मार्किट का हाल जान लें। इसलिए जब भी आप स्टार्टअप की सोचें, तो मार्किट रिसर्च जरूर करें।

4. यदि आप अपने बिजनेस के नाम को भविष्य में एक बड़ा ब्रांड बनाना चाहते हैं, तो नाम छोटा और सरल होना ही सोचें।

5. बिजनेस छोटा हो या बड़ा कोई भी बिजनेस आप अकेले शुरू नहीं कर सकते। इसलिए स्टार्टअप से पहले सह-संस्थापक खोजें। ताकि आपको बिजनेस में मदद मिलती रहे।

6. अपने बिजनेस को रजिस्टर कराना जरूरी है, क्योंकि एक अच्छा और सक्सेसफुल बिजनेमैन बनना है, तो आपको सारे लीगल काम करने होंगे।

7.  बिजनेस चाहे कैसा भी हो आप ये जान लें कि आपको उस बिजनेस का कितना पैशन हैं? यदि हां तो आपको इस बिजनेस में खड़ा करने के लिए ज्यादा समय नहीं लगेगा।

8. बिजनेस शुरू करना है तो रिस्क तो लेना ही होगा। कोई भी बिजनेस चलेगा या नहीं ये शुरुआत में कहा नहीं जा सकता है। 
 

pooja

Advertising