नौकरी छोड़ने से पहले ध्यान रखें ये बातें, नहीं होगी कोई परेशानी

Tuesday, Apr 17, 2018 - 07:17 PM (IST)

नई दिल्ली : हर कोई इंसान अपना करियर शुरु करने से पहले अपने सुनहरे भविष्य को लेकर कई सारे सपने देखता है । जब वह किसी जगह नौकरी करता है तो धीरे - धीरे वह अच्छा अवसर मिलने पर  करियर में आगे बढ़ जाता है, क्योंकि परिवर्तन ससांर का नियम है। यदि आप एक ही जगह कई सालों तक कम सैलरी में नौकरी करते है तो आपकी काम करने की क्षमता कम होने के  साथ - साथ काम करने की लग्न भी कम हो जाती है। अक्सर एेसा भी होता है कि हम अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी क्षेत्र में करियर को गति प्रदान कर सकते हैं, लेकिन ज्ञान के भाव के कारण हम पहले किसी और क्षेत्र को चुन लेते हैं, और तत्पश्चात किसी और क्षेत्र में खुद को शिफ्ट करने के लिए भटकते रहते हैं। एेसे में अगर आप भी अपनी नौकरी बदलने की सोच रहे है तो आइए जानते है कुछ एेसी बातों के बारें में जो नौकरी छोड़ने से पहले आपको ध्यान रखनी चाहिए

इस्तीफा
अगर आप अपनी नौकरी को छोड़ना चाहते हैं, तो आप इसके लिए पहले अपने उच्च पदाधिकारियों से एक बार अवश्य बात करें।  इसके बाद ही उन्हें अपना इस्तीफा  भेजे। बिना बात-चीत किये इस्तीफे से  सम्बंधित कोई कदम न उठायें। कभी भी क्रोधित मुद्रा में इस्तीफा न दे, इसके लिए मधुरता और संयम से काम ले। जो आपके लिए बेहतर साबित होगा।

कंपनी से जुडी चीजो को कंपनी को सौंपे
नौकरी छोड़ते वक़्त आप कंपनी की सारी चीजें सम्मान वापिस करें। कंपनी ने आपको जो चीजे दी, या आपने ली है  उन्हें आप लौटाएं बिना नौकरी न छोड़े। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप एक बेहतर और जिम्मेदारी वहन करने वाले कर्मचारी कहलायेंगे।

बॉस से संपर्क साधे रखें
आप नौकरी में निहत हैं, तो जाहिर सी बात हैं आपका अधिकतर समय आपके बॉस के इर्द-गिर्द ही घूमता होगा। अतः आप नौकरी छोड़े तब बॉस से संपर्क में रहे, ताकि आपको नौकरी छोड़ते वक़्त किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें। क्योंकि भविष्य में वे कभी भी आपकी मदद के लिए आगे आ सकते हैं। 

bharti

Advertising