इन 5 बातों को ध्यान में रखकर तैयार करें CV, मिलेगी पूर्ण सफलता

Thursday, Sep 14, 2017 - 04:55 PM (IST)

जालंधरः किसी भी नौकरी के लिए जाने से पहले आपके पास एक अच्छा रिज्यूम होना जरूरी है, जो आपकी इमेज और आपके काम के बारे में सही-सही बताता हो। ऐसे में जरूरी है कि रिज्यूमे तैयार करते वक्त आप थोड़ी सावधानी बरते। आज हम आपको ऐसी 5 जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहें है जो एक आइडियल रिज्यूमे में बहुत जरूरी है।

 

सीव फॉर्मेट

आपके सीवी का फॉर्मेट ऐसा हो कि देखकर ही दिल खुश हो जाए और रिक्रूटर को सीवी खोलने और पढ़ने के लिए मजबूर कर दे।

 

रिज्यूम छोटा रखें

कोशिश करें कि आपका रिज्यूमे ज्यादा से ज्यादा 2 पेज का हो। क्योंति किसी के पास भी नॉवल पढ़ने का वक्त नहीं होता है।

 

कुछ भी बढ़ा-चढ़ाकर न लिखें

अपनी योग्यता और क्षमता को बढ़ा-चढ़ाकर न प्रस्तुत करें। हालांकि ऐसा करने का मोह छोड़ पाना आसान नहीं है, फिर भी यह याद रखें कि एम्प्लॉयर के लिए आपके बारे में जानने के कई साधन होते हैं।

 

सीवी में कम हों गलतियां

सीवी बनाते हुए इस बात ध्यान रखें कि गलतियां न हो। ग्रामर की महज एक गलती होने पर भी आपका सीवी खारिज हो सकता है। आपका कवरिंग लेटर और सीवी गलतियों से पाक होना चाहिए।

 

कुछ हटकर ट्राई करें

रिक्रूटर का ध्यान अपनी ओर खीचने के लिए कुछ नया ट्राई करें। आप अपने ह्यूमर या कुछ सूचना के जरिए रिक्रूटर को प्रभावित कर सकते हैं जिससे यह संदेश जाएगा कि आपने कंपनी के बारे में अच्छी जांच-पड़ताल की है।

Advertising