KCET 2020: आवेदन फॉर्म में सुधार और परीक्षा केंद्र बदलने की तारीख बढ़ी, चेक करें नई डेट्स

Sunday, May 24, 2020 - 11:21 AM (IST)

नई दिल्ली: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी की ओर से परीक्षा केंद्र बदलने और आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए आखिरी तारीख के लिए 31 मई तक के लिए बढ़ा दी है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।  केईए ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। 

इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि केंद्र को बदलने और आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए आखिरी तारीख को 31 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। अथॉरिटी ने यह फैसला कई उम्मीदवारों के कहने पर लिया है। 

ऐसे मिलेगा एडमिशन 
कर्नाटक में इंजीनियरिंग, आयुष, फार्मेसी और कृषि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली कर्नाटक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (केसीईटी-  KCET ) अब 30 और 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि अब तक 1.92 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि 1.2 लाख लोग परीक्षा इस परीक्षा में बैठेंगे।  यह परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई में निर्धारित थी जिसे कोरोनावायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था।

Riya bawa

Advertising