BSf परीक्षा में अव्वल आने वाले कश्मीरी युवक को मिल रही आतंकियों से धमकी

Wednesday, May 17, 2017 - 09:45 AM (IST)

नई दिल्ली : कश्मीर घाटी में लैफ्टिनैंट उमर फयाज की शहादत के बाद जम्मू के असिस्टैंट कमांडैंट नबील अहमद वानी ने अब सरकार को पत्र लिख कर कहा है कि आतंकी उन्हें और उनकी बहन को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। असिस्टैंट कमांडेंट वानी गत वर्ष बी.एस.एफ. असिस्टैंट कमांडैंट की परीक्षा में अव्वल आए थे। वानी ने कहा कि चंडीगढ़ में सिविल इंजीनियरिंग की छात्रा उनकी बहन एक होस्टल में रह रही थीं, लेकिन कालेज प्रशासन अब चाहता है कि वह कहीं और चली जाए। वानी ने 14 मई को महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को पत्र लिख कर निदा रफीक के लिए होस्टल सुविधा की व्यवस्था करने के लिए कहा है। 

वानी ने कहा कि उन्होंने बी.एस.एफ. में अपने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि जवानों को छुट्टी पर जाने के समय अपने हथियार साथ ले जाने की अनुमति दी जाए खासतौर पर आतंकवाद प्रभावित इलाकों में रहने वालों को। उन्होंने कहा कि वह अगले 2 महीने में अपने रिश्तेदार की शादी के लिए घर जाएंगे। मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को हमेशा आतंकवादियों से धमकी मिलती रहती है। लैफ्टिनैंट उमर फयाज की हत्या के बाद मैं अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर ङ्क्षचतित हूं। मेरी मां जम्मू में अकेली रहती है। वहीं मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मंत्री ने इस मामले को लेकर तुरंत कॉलेज प्रशासन से बात की, जिन्होंने अब नबील की बहन को होस्टल में रहने की अनुमति दे दी है।

Advertising