बाहर पढऩे वाले कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा की समीक्षा

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 09:44 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार खुर्शिद अहमद गनई ने राज्य के बाहर विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में पढऩे वाले छात्रों की सुरक्षा एवं संरक्षा की रविवार को यहां समीक्षा की।  बैठक में श्री गनई के अलावा कश्मीर के मंडलीय आयुक्त बशीर अहमद खान भी मौजूद थे। 

आयुक्त ने सलाहकार को बताया कि वह विभिन्न राज्यों से लगातार संपर्क बनाये हुए हैं जिन्होंने हमारे छात्रों की समुचित सुरक्षा का इंतजाम करने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने बताया कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयुक्त कार्यालय और राज्य पुलिस के हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं ताकि छात्र और उनके अभिभावक उनसे संपर्क कर उचित सहायता हासिल कर सकें। सलाहकार को बताया गया कि देश के विभिन्न शहरों में नियुक्त संपर्क अधिकारियों को भी सतर्क कर दिया गया है तथा पूरे मामले की निगरानी नयी दिल्ली स्थित राज्य के प्रमुख आवासीय आयुक्त कर रहे हैं।  

गनई ने आयुक्त से कहा कि राज्यपाल  खुद विभिन्न राज्यों में नियुक्त संपर्क अधिकारियों के कामों की निगरानी कर रहे हैं तथा छात्रों की सुरक्षा को लेकर पूछताछ कर रहे हैं। राज्यपाल ने प्रमुख रेजीडेंट आयुक्तों को यह स्पष्ट निर्देश दिए है कि छात्रों की ओर से दर्ज शिकायतों का तत्काल संज्ञान लिया जाय और संबंधित राज्यों के अधिकारियों को तत्काल इसके बारे में सूचित करते हुए आवश्यक कदम उठाये जायें।  सलाहकार ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में सभी संबंधित राज्य सरकारों को भी परामर्श जारी किया है।  आयुक्त ने यह भी बताया कि उन्होंने कुछ छात्रों और उनके अभिभावकों से भी फोन पर बात की है तथा सभी ने अपनी सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार के प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News