कश्मीर शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की तर्ज पर तैयार करेगा 11वीं के प्रश्न पत्र

Friday, Dec 21, 2018 - 10:36 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अक्टूबर-नवंबर 2019 में होने वाली 11 वीं कक्षा के प्रश्न पत्रों का स्वरूप बदलकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सामान करने का फैसला लिया है।   

 

शिक्षा बोर्ड ने अधिसूचना जारी करके बताया है कि कश्मीर क्षेत्र में अकादमिक सत्र 2018-19 के लिए उच्चतर माध्यमिक परीक्षा भाग -प्रथम (कक्षा 11 वीं) के सभी परीक्षार्थियों के लिए और लेह,करगिल तथा जम्मू क्षेत्र में अकादमिक सत्र 2019-20 के लिए प्रश्न पत्रों में बदलाव किया गया है। नए प्रश्न पत्र अब अक्टूबर-नवंबर, 2019 में निर्धारित वार्षिक (नियमित) परीक्षा के लिए सीबीएसई की तर्ज पर तैयार किए जाएंगे। 

मॉडल प्रश्न पत्र बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू जेकेबीओएसई पर उपलब्ध है।   विद्यालय शिक्षा बोर्ड के निदेशक जी एन ईटू ने बताया कि बोर्ड ने यह फैसला छात्रों की मांग पर किया है। उन्होंने बताया कि राज्य के छात्र राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में हिस्सा लेते हैं और यह बदलाव उन्हें राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगी।

pooja

Advertising