Karnataka TET 2020: कोरोना के कारण टीईटी परीक्षा टली, जल्द जारी होगी नई तारीखें

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 02:14 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के कारण कर्नाटक शिक्षक पात्रता परीक्षा टाल दी गई है। यह जानकारी कर्नाटक के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने ट्ववीट कर दी है। उन्होंने ट्ववीट कर लिखा कि देश भर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से फिलहाल यह परीक्षा नहीं होगी। इस परीक्षा के लिए जल्द ही नई तिथियों की घोषणा की जाएगी। 

पहले इस परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2020 को किया जाना था लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया। अब इस परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल 2020 को किया जाएगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड भी अब दोबारा नई तिथियों में जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है। बता दें कि कर्नाटक टीईटी 2020 में दो पेपर होंगे। पहला पेपर सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 से 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। 

ऐसे करें चेक 
इच्छुक और योग्य उमीदवार विभाग की वेबसाइट sts.karnataka.gov.in  पर जाकर एग्जाम डिटेल चेक कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News