Karnataka 2nd PUC Result 2021: कर्नाटक बोर्ड ने 12वीं का परिणाम किया घोषित, यहां करें चेक
punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 07:05 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) ने कर्नाटक पीयूसी द्वितीय वर्ष यानि 12वीं परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट pue.kar.nic.in और karresults.nic.in पर जारी किया गया है। छात्र अपना परिणाम इन वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकते हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार और डीपीयूई की डायरेक्टर स्नेहर आर मीत ने प्रेस कॉन्फेंस के जरिए रिजल्ट का ऐलान किया। बोर्ड ने नए क्राइटेरिया के तहत छात्रों का रिजल्ट जारी किया है। कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दिनों सरकार ने 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया था। इस वर्ष सेकंड पीयूसी परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जाम बोर्ड ने 45:45:10 फॉर्मूले के आधार पर कक्षा 12वीं का परिणाम तैयार किया है। रेग्यूलर या फ्रेशर 2nd पीयूसी छात्रों को उनके कक्षा 10 सेकेंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (SSLC) के 45% मार्क्स, 45% I PUC के मार्क्स और II PU एकेडमिक परफॉरमेंस को 10% आधार पर विचार करके अगली कक्षा में प्रमोट किया गया है। सरकार ने बोर्ड परीक्षा दोहराने वाले उम्मीदवारों को 35 फीसदी ग्रेस मार्क्स देने का फैसला किया है।
Karnataka 12th Result 2021: ऐसे चेक करें परिणाम
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट स्टेप karresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर, PUC RESULTS के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई जानकारी सबमिट करें।
- कर्नाटक 2nd पीयूसी रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अब अपना रिजल्ट चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें।