कर्नाटक बोर्ड -बिना परीक्षा दिए 7वीं और 8वीं के स्टूडेंट्स होंगे अगली कक्षा में प्रमोट

Thursday, Apr 02, 2020 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से सब तरफ लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में बाकी राज्यों की तरह कर्नाटक में भी 7वीं और 8वीं क्लास की परीक्षाएं नहीं होंगी। वहीं कर्नाटक के प्राइमरी और सेकेंडरी एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा है कि 7वीं और 8वीं क्लास के सभी बच्चों को अब अगली क्लास में बिना परीक्षा के प्रमोट कर दिया जाएगा। 

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण यह फैसला लिया गया है। इससे पहले कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते कर्नाटक बोर्ड के 7वीं और 8वीं की परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी थीं। बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में नए सत्र में प्रवेश मिल सकेगा। 

कर्नाटक ही नहीं सीबीएसई ने भी 8वीं क्लास के सभी बच्चों को बिना परीक्षा कराएं अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला लिया है। वहीं दिल्ली सरकार ने भी दिल्ली के प्राइवेट और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में भी 8वीं तक के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा। 


 

Riya bawa

Advertising